main slideदिल्ली

देश में आतंक का नया हाईटेक नेटवर्क

नई दिल्ली । NIA को (Hi-Tech Network) देश में आतंक के एक नए हाईटेक नेटवर्क (Hi-Tech Network) का पता चला है। NIA के सूत्रों ने बताया कि आतंकी संगठन ISIS और अलकायदा ने मिलकर भारत में स्लीपर सेल का जाल बिछा लिया है। बीते दिनों NIA को बिहार में जांच के दौरान गजवा-ए-हिंद नाम से ऐसे ही कई सोशल मीडिया चैट ग्रुप मिले थे।

इनका इस्तेमाल युवाओं को जोड़ने के लिए किया गया था। इस नेटवर्क से जुड़े लोग जब भी आपस में बात करते हैं तो उसके लिए पहले एक मोबाइल ऐप डेवलप करते हैं। बातचीत खत्म होते ही उस ऐप को डिलीट कर दिया जाता है, इसलिए इन्हें ट्रेस करना बड़ी चुनौती बन गई है।

इससे पता चला कि नेटवर्क से जुड़े लोग बात करने के कुछ ही मिनटों में सारे डिजिटल फुटप्रिंट मिटा देते हैं। अगली बातचीत के लिए एक नया ऐप डेवलप करते हैं। NIA ने पिछले दिनों कुछ संदिग्धों के बीच एक सीक्रेट चैटिंग ऐप के जरिए हुई बातचीत को इंटरसेप्ट करने की कोशिश की थी।

बताया कि आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक संदिग्धों ने आपस में बातचीत के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया और बातचीत के तुरंत बाद सभी लोगों ने ऐप काे मोबाइल से अन-इंस्टॉल कर दिया।

ISIS और अलकायदा से जुड़े कुछ लोग देश के बाहर रहकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुस्लिम युवाओं को बरगलाने के लिए बार-बार वीडियो संदेश जारी करते हैं। इन वीडियो के जरिए देश और समाज के प्रति नफरत पैदा की जाती है। फिर धीरे-धीरे कट्‌टरता बढ़ाने वाले वीडियो-संदेश भेजे जाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button