उत्तर प्रदेश
नई शिक्षा नीति 2020 : कौशल विकास और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित रहा दूसरा दिन !
बिजनौर -: ( अकील अहमद) -: ऑनलाइन NEP 2020 Orientation & Sensitization Programme के दूसरे दिन की शुरुआत गहन और जागरूकता से परिपूर्ण रही। दिन के पहले सत्र में एनएएस कॉलेज, मेरठ के सांख्यिकी विभाग के प्रख्यात प्रोफेसर विवेक त्यागी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ. आबिदा खातून, प्राध्यापिका, राजनीति विज्ञान विभाग, रानी भाग्यवती देवी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, बिजनौर द्वारा प्रोफेसर त्यागी के परिचय से हुआ।
प्रोफेसर विवेक त्यागी ने “Skill Development” विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखते हुए कहा कि भारत में युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए स्किल बेस्ड एजुकेशन और प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यक हैं। उन्होंने विश्व के अन्य देशों में उपलब्ध स्किल ट्रेनिंग मॉडल की जानकारी दी और भारत में उन्हें लागू करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि NEP 2020 के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं में व्यावसायिक दक्षताओं का विकास अनिवार्य है।
दूसरे सत्र में नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अंजन चक्रवर्ती ने “Student Diversity & Inclusive Education” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्र समुदाय में पाई जाने वाली विविधताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में वंचित, निर्बल एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष उपायों का प्रावधान है। उन्होंने समावेशी शिक्षा को सामाजिक समरसता और शैक्षिक समानता की आधारशिला बताया।
सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर का दौर हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया।
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, शोधार्थी एवं शैक्षिक योजनाकार ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और दोनों सत्रों से लाभान्वित हुए।
गौरतलब है कि यह ऑनलाइन ओरिएंटेशन एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आगामी 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।