main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद का नया मामला

सीतामढ़ी। नेपाल (border dispute) बॉर्डर पर भिठ्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है। भारत का सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ ,लोगों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। यह सड़क सीधी सीतामढ़ी के इलाकों को नेपाल के अधिकारियों ने सीमा के करीब 1.10 किलोमीटर में सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति (border dispute) जताई थी। इस सड़क पर काम रोक दिया गया है।

सड़क राजधानी पटना से 135 किमी उत्तर में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड ब्लॉक में सीमा के पास बन रही है। घटनास्थल पर दोनों देशों के बीच स्पष्ट रूप से सीमांकित सीमा थी। दोनों देशों के चेक पोस्ट नो-मेंस लैंड के दोनों ओर काम कर रहे थे अंतरराष्ट्रीय स्तंभों के दक्षिण में और नो-मेंस लैंड से परे मरम्मत और मजबूती का काम कर रहे थे। मामले के समाधान के लिए राज्य के गृह विभाग को पत्र भेजा गया है। इस सड़क को राज्य सड़क निर्माण विभाग (RCD) की ओर से बनाया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button