uncategrized

रामलीला कमेटी में संरक्षक थे नेताजी ,कमेटी ने श्रद्धांजलि कर रामलीला को 1 दिन के लिए कराया स्थगित ..

बिछवा – रामलीला सुल्तानगंज की कमेटी में कई वर्षों से लगातार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रक्षा मंत्री के साथ मैनपुरी के सांसद मुलायम सिंह यादव जो समाजवादी पार्टी के संरक्षक और मुखिया थे रामलीला सुल्तानगंज कमेटी के लिखित रूप से संरक्षक है साथ ही उनके देहांत के बाद कमेटी के लोगों ने एक साथ एकत्र होकर रामलीला के मंच पर चित्र के सामने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही सभी ने 2 मिनट मौन धारण कर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति के लिए कामना की साथ ही उनके शौक के कारण मंगलवार को होने वाले रामलीला की लीला को भी कमेटी के पदाधिकारियों की राय के अनुसार उसे स्थगित कर दिया।
नगला उजीर के समीप काली नदी पर फिर दिखा मगरमच्छ

आदर्श रामलीला सुल्तानगंज कमेटी के प्रबंधक अमित कुमार टीटू दुबे ने कहा कि आदरणीय नेताजी के जाने के बाद राजनीति का एक युग समाप्त हुआ है साथ ही वह लगातार श्रीराम लीला कमेटी सुल्तानगंज के संरक्षक थे और उनके दिशा निर्देश पर सदैव यहां रामलीला होती रही है साथ ही उनका रामलीला के प्रति लगाव भी काफी था क्षेत्र के लोगों की प्रति उनका रुझान भी काफी रहता था कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को श्री रामलीला कमेटी मंच पर शोक सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर टीटू दुबे के साथ सुदर्शन दुबे शिशुपाल सिंह यादव रामकुमार अरुण कुमार अनिल सिंह ताहर सिंह विनोद कुमार बदले शेर सिंह गोलू गुप्ता अभय कुमार दीपक प्रेम सिंह मोर सिंह चरण सिंह चरण सिंह राम प्रकाश राठौर अवनीश सुनार आलोक सुधीर सिंह राधेश्याम के अलावा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button