परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की नेट परीक्षा कराई गई संपन्न न्याय पंचायत जैली जिरौली 2189 छात्र छात्राओं में से 1933 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा !

बिछवा – विकास खंड सुल्तानगंज के परिषदीय विद्यालयों में व जूनियर विद्यालयों में दो पाली में निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा तीन तक एक आंसर सीट पर 8 विद्यार्थियों के जवावो का टिक गोला अध्यापकों ने उनसे पूछ कर अंकित कराएं साथ ही कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए उन्हें आंसर शीट दी गई जिस पर उन्होंने स्वयं अपने विवेक से परीक्षा को पूर्ण किया उसके बाद शिक्षक और शिक्षिकाओं ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा को संपन्न कराया ।
न्याय पंचायत जैली जिरोली मैं कुल 2189 छात्र छात्राओं में से 1933 छात्रों ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा को संपन्न कराया
प्राथमिक विद्यालय नगला कलू प्रधानाचार्य नीलम कुमारी ने संपन्न कराई इस अवसर पर ओम शिव कुमार के साथ पर्यवेक्षक ज्योति शर्मा मौजूद रही प्राथमिक विद्यालय बिछवा पर प्रधानाचार्य राम प्रकाश मौर्य की देखरेख में परिषदीय व जूनियर विद्यालयों की परीक्षा संपन्न कराई गई यह केंद्र व्यवस्थापक शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय नगला शंभू पर दीपक दिव्य द्वारा परीक्षा संपन्न कराई गई। प्राथमिक विद्यालय जैली पर संजीव दीक्षित द्वारा परीक्षा संपन्न कराई गई। कम अपोजिट विद्यालय दलिपपुर में बृजेश शाक्य की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई