अपराध
सरकारी नल से पानी भरा तो पड़ोसियों ने की मारपीट !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव नगला बील,अर्जुनपुर निवासी सामूर्ति देवी पत्नी स्वर्गीय मान नाथ ने पुलिस से शिकायत की कि सरकारी नल पर पानी भरने जाने पर रविवार की दोपहर उनके गांव के नामजदो ने उनके साथ जमकर मारपीट की। गांव के लोगों ने उनको बचाया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है