अपराध
अश्लील इशारे करने का विरोध करने पर पड़ोसी ने दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज !
क़ुरावली – बीते मंगलवार की रात्रि नगर के मोहल्ला कुरैशियान में पड़ोसी द्वारा अश्लील इशारे किए जाने का विरोध करने पर दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई। नगर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी अतीक अहमद पुत्र इशरत अली दिल्ली में रहकर काम करता है मोहल्ले में उसकी पत्नी तथा बच्चे निवास कर रहे हैं। मंगलवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे पड़ोस में निवास कर रहा युवक इकराम उर्फ टाटा पुत्र सलाम कुरेशी अतीक अहमद के परिवार की महिलाओं से अश्लील इशारे करने लगा अतीक के पुत्र सोहेल ने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना की रिपोर्ट अतीक अहमद ने थाना में दर्ज कराई। वही अतीक अहमद का आरोप है कि आरोपी इकराम अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।