अपराध
घरेलू वार्तालाप के बीच में पडोसी ने की मारपीट

किशनी;मनिगांव निवासी रघुराजसिंह पुत्र बालकराम यादव पे पुलिस को तहरीर दी कि वह और उनकी पत्नी रामआनन्दी अपनी सास शान्तिदेवी तथा वहू से वार्तालाप कर रहे थे। इसीबीच उनके गांव का रिन्कू यादव,कल्लू यादव पुत्रगण नरेश यादव उनके घर पर आये और उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट को दौडे और जान से मारने की धमकी दी।