अंतराष्ट्रीय

भारत और चीन के बीच मुद्दों को हल करने(resolve issues) के लिए बातचीत को जारी

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच हुई 16वें दौर की सैन्य वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद से जुड़े शेष मुद्दों को हल करने को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. हालांकि, दोनों देशों के बीच इन मुद्दों का जल्द से जल्द परस्पर स्वीकार्य (resolve issues)  समाधान निकालने के लिए बातचीत को जारी रखने पर सहमत बन गई है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच रविवार को हुई 16वें दौर की बातचीत के दौरान यह सहमति बनी.

भारत और चीन की सेनाओं की ओर से जारी एक संयुक्त वक्तव्य के मुताबिक इस बात की फिर से पुष्टि की गई है कि लंबित मुद्दों के समाधान से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में भी प्रगति होगी.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सैन्य वार्ता के दौरान भारत ने चीन से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले शेष सभी स्थानों से सैनिकों को जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा और अप्रैल 2020 में सैन्य गतिरोध शुरू होने से पहले की यथास्थिति की बहाली की भी मांग की.

संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में जमीन सीमा पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए तथा लगातार ‘निकट संपर्क’ में बने रहने और सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों के जरिए बातचीत को जारी रखने को लेकर सहमत हुए हैं. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों ने अपने 50 से 60 हजार तक सैनिक तैनात किए हुए हैं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button