बिहार:बिहार के वैशाली के सदर अस्पताल हाजीपुर में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। यहां एक ही शव का दो बार पोस्टमार्टम करने का मामला सामने आया है। सदर अस्पताल के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया था। वहीं, नगर थाने के अस्पताल प्रशासन ने शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया था। परिजन शव को लेकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए निकल गए थे। तभी रास्ते में ही सदर अस्पताल कर्मी का परिजनों के पास फोन आया। बोला गया कि शव का पोस्मार्टम नहीं हुआ है। उसके बाद परिजन दोबारा सदर अस्पताल पहुंचे जहां शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई।