लापरवाही: स्त्री रोग विशेषज्ञ की गैरमौजूदगी कराया प्रसव, ढंग से नहीं बांधी नाड़,जच्चा-बच्चा की मौत
कानपुर ( ब्यूरो रिपोर्ट) :स्वास्थ्य महकमा दावे चाहे जितने करे लेकिन रात-बिरात सीएचसी पर प्रसव कराने में जोखिम है। ताजा उदाहरण बिधनू का है। सीएचसी पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ तैनात है लेकिन रात में नहीं रहती है। इमरजेंसी केस आने पर पुरुष डॉक्टर नर्स की मदद से प्रसव करवाता है।रविवार की रात सीढ़ी गांव के शैलेंद्र की पत्नी अनीता (27) के साथ भी हुआ। प्रसव पीड़ा होने पर वह सीएचसी पहुंची। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद पुरुष डॉक्टर ने केस देखा और स्टाफ बच्चे की नाड़ काट कर उसे ठीक से बांध नहीं पाया। खून बहता रहा।हालत बिगड़ी तो जच्चा-बच्चा को हैलट रेफर कर दिया। दोनों की मौत हो गई। सीढ़ी गांव के शैलेंद्र ने बताया कि घरवाले उनकी पत्नी अनीता को लेकर रात आठ बजे बिधनू सीएचसी पहुंचे। वहां महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं थीं। नर्स थी और इमरजेंसी मेडिकल अफसर थे।
बच्चे के पिता ने शिक्षक को जमकर पीटा, स्कूल में उठक-बैठक कराने से था नाराज, रिपोर्ट दर्ज
लगातार खून बहने से बिगड़ी थी हालत
डिलीवरी हो गई। लेकिन, ढंग से नाड़ नहीं बांधी गई। बेटी हुई थी, उसे भी ढंग से नहीं देखा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद लगातार खून बहते रहने से अनीता की हालत बिगड़ने लगी। रेफर किए जाने पर जब हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल पहुंचे तो, वहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने तुरंत खून लाने के लिए कहा।
कानपुर: प्राचीन ज्ञान का कोर्स तैयार करेगा आईआईटी,देशभर से 17 संस्थानों का चयन
प्रसव के बाद नाड़ में क्लिप नहीं लगाई गई
वह खून एक्सचेंज में खून के लिए चले गए। खून लेकर लौटे, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मौत हो चुकी है। अनीता की सास राममूर्ति ने बताया कि प्रसव के बाद नाड़ में क्लिप नहीं लगाई गई और रेफर कर दिया गया। जच्चा को हैलट ले जाते समय रास्ते भर रक्तस्राव होता रहा।
स्त्री रोग विशेषज्ञ कहां रात भर रहती है
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि डॉ. नीलेश इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। स्त्री रोग विशेषज्ञ कहां रात भर रहती है? ऑन कॉल रहती हैं। दूसरी महिला डॉक्टर एमबीबीएस है। गर्भवती के आने पर इमरजेंसी डॉक्टर ही देखते हैं। सीएचसी पर एनआईसीयू है नहीं, प्रिमेच्योर बच्चा था। हैलट रेफर कर दिया था। जच्चा को भी हैलट रेफर किया गया था।
क्यों लापरवाही हुई, जानकारी लेंगे
डॉ. आलोक रंजन, सीएमओ कानपुर नगर ने बताया कि बिधनू में दो महिला डॉक्टर हैं। एक सर्जन हैं और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। प्रसूता के मामले में क्यों लापरवाही हुई। इसकी जानकारी लेंगे। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी