मनोरंजन

काशीपुर के नीरज नेगी की,मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ निभा चुके हैं बांकेलाल का किरदार !

काशीपुर –  महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में भूमिका निभाने की हर नये व पुराने बालीवुड कलाकार की दिली तमन्ना होती है। काशीपुर के नीरज नेगी,जिनकी हाल ही में अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज फिल्म आई है ,की भी कुछ ऐसी ही तमन्ना है। उत्तराखंड के छोटे किन्तु प्रमुख शहर काशीपुर का यह युवा अभिनेता अपनी अब तक की सफलता से उत्साहित है। आज शब्द दूत ने नीरज नेगी के काशीपुर से मुंबई महानगर की बालीवुड नगरी में पदार्पण को लेकर बहुत सी बातें की। नीरज ने अपनी इस शुरुआती सफलता तक पहुंचने की कहानी बताई। नीरज नेगी ने बताया कि जब उसने बी टेक कर लिया और इंजीनियर की नौकरी भी शुरू कर ली। लेकिन उसके भीतर का कलाकार छटपटा रहा था। एक महीने की नौकरी की तनख्वाह लेने के बाद उसने अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकाला और बगैर माता पिता को बताये अभिनय का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया।             

नीरज को भोपाल के अभिनय प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला मिल गया। इस संस्थान में पूरे देश से 25 लोगों का चयन होता है। उत्तराखंड से एकमात्र नीरज नेगी का यहां चयन हो गया और फिर शुरू हुआ एक इंजीनियर का अभिनेता बनने का सफर। नीरज नेगी ने अभिनय का डिप्लोमा लेने के बाद समय की मांग के अनुसार नाटकों में अभिनय कर अपने भीतर के कलाकार को तराशना शुरू कर दिया। यहां खास बात यह रही इस सारी कवायद में नीरज नेगी को अपने पिता धर्म सिंह नेगी और मां सतेश्वरी देवी का पूरा सहयोग मिला। हालांकि शुरू शुरू में मां जरूर चिंतित थी लेकिन अब उसकी उपलब्धि मां के लिए गर्व का विषय बनी है। उधर पिता धर्म सिंह नेगी भी अपने पुत्र के मुंबई जाने पर इस बात को लेकर चिंतित रहे कि छोटे शहर से मुंबई में उनका पुत्र कैसे रह पायेगा। जैसे कि हर पिता की चिंता होती है।

नीरज ने बताया कि जब वह मुंबई गया तो उसे भी अन्य लोगों की तरह काफी संघर्ष करना पड़ा। नीरज 2019 में निर्माता निर्देशक टीनू सुरेश शर्मा के पास गया। और अपने अभिनय को लेकर बताया। उस वक्त तो नहीं लेकिन तीन साल बाद टीनू सुरेश शर्मा ने उसे बुलाया और उसका आडीशन लिया। और फिर नीरज नेगी का फिल्मी सफर शुरू हो गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button