इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ाNeeraj Chopra

नई दिल्ली. भारतीय भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा Neeraj Chopraडायमंड लीग फाइनल्स में को अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आंएगे. 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा इस इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं. नीरज के लिए हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी चेक गणराज्य के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट याकुब वाडलेज का इस सीजन का बेस्ट थ्रो 90.88 मीटर है. वहीं नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर रहा है.
गौर करने वाली बात है कि याकुब वाडलेज ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था जबकि साल 2016 में वह डायमंड लीग खिताब जीत चुके हैं. अमेरिका के कुर्तीस थॉम्प्सन औार जर्मनी के जूलियन वेबर से भी नीरज चोपड़ा को कठिन चुनौती मिल सकती है. पिछले महीने अगस्त में नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर थ्रो के साथ ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.