एनडीटीवी के शेयरों में लगातार 5वें दिन उछाल, फिर लगा अपर सर्किट
नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के खबरों के बीच आज यानी गुरुवार को भी एनडीटीवी के शेयर उड़ान भर रहे हैं। एनएसई पर बुधवार के अपर सर्किट के साथ बंद भाव 388.20 के मुकाबले आज एक बार फिर 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 407.60 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में एनडीटीवी का शेयर 442 फीसदी चढ़ा है। इस साल की शुरुआत से अब तक यह 254 फीसदी ऊपर जा चुका है। अधिग्रहण की खबर पहली बार सामने आने के बाद से कंपनी के शेयर का भाव दोगुना से भी अधिक हो चुका है। पिछले 5 साल में इसने 933 फीसद का रिटर्न दिया है।
4 सेकेंड में ढह जाएगा (collapse)ट्वीन टावर,मलबा हटाने में लगेंगे 3 महीने
बता दें एनडीटीवी के शेयरों में बुधवार को बाजार खुलते ही तेज उछाल आया। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले एनडीटीवी का शेयर बीएसई पर 380 रुपये पर खुला। थोड़ी ही देर में यह पांच फीसदी की छलांग लगाकर 384.50 रुपये पर पहुंच गया। मंगलवार को भी एनडीटीवी के शेयर पर अपर सर्किट लगा था और यह पांच फीसदी चढ़कर 366.20 रुपये पर बंद हुआ था।