उत्तर प्रदेश

एनसीसी कैडेट्स देश की सेवा के लिए समर्पित – पुष्पेंद्र सिंह

जौनपुर – आज 20 सितंबर को शहर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें कुल 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों की लंबाई की माप, शारीरिक दक्षता परीक्षण और लिखित परीक्षा आयोजित की गई। चयन प्रक्रिया की देखरेख कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान और कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, (कीर्ति चक्र) सीटीओ डॉ.अरविंद कुमार यादव की देख रेख में ट्रेनर अंकित यादव और अदिति मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया।

लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने चयनित छात्रों को अग्निवीर योजना के लाभों, एनसीसी प्रमाणपत्र की महत्ता, एनसीसी में सी सर्टिफिकेट , और एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) की भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी का प्रमाणपत्र न केवल सैन्य सेवाओं में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी करियर के अवसरों को प्रबल बनाता है। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और इस सफल आयोजन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एनसीसी के माध्यम से छात्रों को अनुशासन, देशभक्ति और शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और एनसीसी में शामिल होने के अवसर के लिए उत्साहित नजर आए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button