main slideउत्तराखंड
नवोदय नगर के लिए वरदान साबित हो रहे हैं
राजीव शर्मा! हरिव्दार
शिवालिक नगर नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा व्दारा डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव हेतु शिवालिक नगर व नवोदय नगर में गली गली दवा छिड़काव व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सेनेटाइज करवाने की समुचित व्यवस्था से लोग खुश नजर आये डॉ नीरज सैनी ने कहा कि चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल जी के अकथ प्रयासों व कड़ी मेहनत के चलते आज नवोदय नगर काफी राहत महसूस कर रहा है यहाँ तक कि राजीव शर्मा नवोदय नगर की जनता के लिए किसी मसीहा से कम साबित नहीं हो रहे धन्वंतरि औषधालय के डॉ मांगेराम ने कहा कि संकट के दौर में जनता की समस्याओं का निराकरण व नगर की सफाई व्यवस्था काफी प्रगतिशील व सराहना के काबिल रही है व नवोदय नगर की जनता के दिलों में समा चुके दीपक नौटियाल व राजीव शर्मा जी का नाम प्रत्येक नवोदय नगर वासियों की जुबान पर देखा गया है !