नवीगंज पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल खोए हुए पर्स को मालिक को लौटाया

मैनपुरी:बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा नवीगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गस्त के दौरान आरक्षी अर्पण ढाका को कस्बा नवीगंज में एक पर्स काले रंग का मिला पुलिस ने पर्स को खोल कर देखा तो उसमें 1900 रुपए एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड आधार कार्ड पर्स के अंदर मौजूद था। आरक्षी द्वारा आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो पर्स मालिक की कोई जानकारी नहीं मिली। आधार कार्ड के माध्यम से पर्स मालिक से संपर्क किया गया तो पर्स मालिक विपिन यादव के भाई अंकुर यादव पुत्र राजाराम निवासी नगला कंज थाना बेवर जनपद मैनपुरी ने अपने भाई का पर्स गिरने के संबंध में बताया। इस सूचना पर पर्स मलिक के भाई अंकुर यादव नवीगंज चौकी पर आया।
वार्ड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक शुरू
नवीगंज चौकी इंचार्ज नील कमल ने पर्स मालिक से बात की तो उसने बताया कि मैं गांव से दिल्ली आ रहा था तो मेरा पर्स आते समय रास्ते में गिर गया था। पुलिस ने ईमानदारी और सच्ची निष्ठा प्रदर्शन करते हुए नवीगंज चौकी पुलिस की टीम को गस्त के दौरान मिले पर्स को उसके ऑनर के पास वापस पहुंचा दिया। हर रोज की तरह पुलिस गस्त कर रही थी तभी पुलिसकर्मियों को कस्बा में किसी का पर्स गिरा हुआ मिला पुलिस ने पर्स को अपने कब्जे में ले लिया। नवीगंज चौकी इंचार्ज नील कमल आरक्षी अर्पण ढाका ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स को उसके मालिक को आधार कार्ड पैन कार्ड एटी एम कार्ड तथा पैसों सहित पर्स लौटा दिया। अपना खोया हुआ पर्स पाने वाला व्यक्ति खुश हो गया उसने पुलिस की प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस का सराहनीय कार्य बताते हुए जमकर की प्रशंसा।