उत्तर प्रदेश

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन !

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में “भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं आधुनिक शिक्षा के विकास में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं सर सैय्यद अहमद खां का योगदान” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और शिक्षा के क्षेत्र में इन महान विभूतियों की भूमिका को उजागर करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।

कार्यक्रम विवरण:

📅 तारीख: 27 मार्च 2025
🕙 समय: प्रातः 09:30 बजे
📍 स्थान: मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर

मुख्य अतिथि  -:  आईएएस फ़ैज़ अहमद किदवई, केंद्रीय नागरिक विमानन महानिदेशक, भारत सरकार

इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित मदन मोहन मालवीय और सर सैय्यद अहमद खां के योगदान को रेखांकित करना और आधुनिक शिक्षा प्रणाली में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा करना है। संगोष्ठी में शिक्षाविद, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने बताया कि यह संगोष्ठी शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने सभी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों एवं जागरूक नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

संपर्क:

अहमद अब्बास खान
(मीडिया प्रभारी) – 9044429129
मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button