लोजसपा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने की प्रेस वार्ता
लखनऊ -( सुभाष चंद्र ) – लोक जन समाज पार्टी भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा विधायक निवास दारुल सफा के कॉमन हाल ए ब्लॉक में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया के सभी उपस्थित साथियों से रूबरू होते हुए कहा कि लोक जन समाज पार्टी भारत सामाजिक न्याय एवं देश में समुचित विकास तथा रोजगार सृजन करने हेतु गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करके जोड़ने का कार्य करेगी एवं गरीबो को न्याय दिलाने हेतु दलित वर्ग में भी क्रीमी लेयर का मांग करेगी जिससे कि गरीब दलित का आरक्षण संपन्न हो चुके दलित ना छीन सके।
तथा सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख का पुनरीक्षण कर इसे अगले 10 वर्षों तक के लिए फ्रिज किए जाने तथा इसे किसी भी कीमत पर न बढ़ाए जाने हेतु आंदोलन करेगा जिससे कि हर जाति के गरीब और जरूरतमंद लोग ही आरक्षण का लाभ पा सकें कहीं एक ही घर में आरक्षण का लाभ 10-10 लोग ले रहे हैं कहीं कोई परिवार वर्षों से संघर्ष कर रहा है इसका कारण आरक्षण को आर्थिक आधार पर ना दिया जाना है। लोक जन समाज पार्टी भारत विश्वास करता है कि जाति के नाम पर रोटी सेंकने वालों की राजनीति अब बंद होनी चाहिए।