नेशनल पार्टियों ने 17 साल में अज्ञात स्रोतों से जुटाए 15 हजार करोड़ रुपए

नई दिल्ली । नेशनल पार्टियों (unknown sources) ने साल 2004-05 और 2020-21 के बीच अज्ञात स्रोतों से 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक जुटाए हैं। यह खुलासा ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपाेर्ट में हुआ है। 8 नेशनल पार्टियों काे अज्ञात स्राेताें (unknown sources) से 426.742 करोड़ रुपए और 27 रीजनल पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से 263.928 करोड़ रुपए की इनकम हुई है।
नेशनल पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (MCP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (BKP) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) शामिल थीं। इसमें कांग्रेस 178 करोड़ रुपए की इनकम के साथ टॉप पर, जबकि 100.50 करोड़ की इनकम के साथ BJP दूसरे नंबर पर है।
ADR ने 8 नेशनल और 27 रीजनल पार्टियों के इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयाेग काे दाखिल दान से जुड़े डिटेल्स का एनालिसिस किया है। इसमें कूपन सेल, पर्स मनी, रिलीफ फंड, अपनी इच्छा से दान, मोर्चा और मीटिंग्स में आने वाला चंदा शामिल होता है । इस तरह पार्टी को चंदा देने वालों (सोर्स) की जानकारी मौजूद नहीं होती है।
अज्ञात स्रोतों से सबसे ज्यादा धनराशि हासिल करने वाले 5 टॉप रीजनल पार्टियों में YSR-कांग्रेस (96.2507 करोड़), DMK (80.02 करोड़), BJD (67 करोड़), मनसे 5.77 करोड़ रुपए और AAP (5.4 करोड़) शामिल हैं। 2020-21 में नेशनल और रीजनल पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से हासिल कुल 690.67 करोड़ रुपए में से 47.06% राशि चुनावी बांड से मिली थी।’अज्ञात सोर्स’ पार्टी की इनकम का वह जरिया होता है, जिन्हें इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाया तो जाता है, लेकिन 20 हजार रुपए से कम दान देने वाले का खुलासा नहीं होता है।