main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

यूपी सरकार पुलिस नहीं असामाजिक तत्वों द्वारा चलाई जा रही है: पीसी कुरील

लखनऊ । राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी सी कुरील ने आज यहां जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश सरकार और उसकी नाकामियों को बताया। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार गुंडे, बदमाश और माफिया चला रहे हैं। राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी बलिया में जो घटना घटी, वह कोई मामूली बात नहीं थी क्योंकि हत्यारों और बदमाशों ने एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में अपने काम को अंजाम दिया और भाग गए। पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रही और कुछ नहीं कर सकी। जनता और बेसहारा गरीब और मजबूर लोग चुपचाप देखते रह गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी साहिब,यह आपका किस तरह का राम राज है, जहां पर खुले आम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, गुंडे, बदमाश जो चाहते हैं वह कर जाते हैं, उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, योगी जी, आपका राम राज कहां है? मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि पहले आपका राम राज से क्या मतलब था और अब आपका क्या मतलब है। जहा तक राम राज की बात है तो आज जो कुछ यूपी में हो रहा है, उससे दुनिया में राम राज का गलत मतलब जा रहा है। योगी जी, आपके अंदर चल रही नफरत और हिंसा को नष्ट कर कार्यवाही करें, तो आप भारत के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे, नहीं तो आपकी सरकार माफियाओं और ठगों के नक्शेकदम पर चल रही है। बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बाराबंकी जिले में सामूहिक बलात्कार के बाद एक दलित नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। यह सरकार के लिए भी बहुत शर्म की बात है। बहन और बेटियों की गरिमा राज्य में कहीं भी सुरक्षित नहीं है, उन्होंने कहा जिला गोंडा में एक घर के अंदर सो रही तीन मासूम बेटियों पर तेजाब फेंककर जलाने की कोशिश की गई। झांसी की घटना ने लोगों में खलबली मचा दी। क्या यही है योगी जी का राम राज।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button