बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
बरेली । बरेली (National Lok Adalat) में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया। प्राधिकरण सचिव ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल समझौता धनराशि 26,59,10,637 रुपये रही l इस दौरान तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम भी रखा गया था।
नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 8262 वादों का निस्तारण किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि अन्य विभागों द्वारा 38,632 वादों का सफल निस्तारण किया गया।
मोटर दुर्घटना वादों में 10,02,41,000 रुपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में पीड़ित पक्षकारों को दिलवाई गई, फौजदारी वादों में अर्थदंड के रूप में 15,63,780 रुपये की धनराशि वसूल की गई तथा दूरसंचार विभाग के 91 वादों का निस्तारण कर 2,71,628 रुपये की धनराशि वसूल की गई। लोक अदालत में 41441 वादों का हुआ निस्तारण, ई पोर्टल के माध्यम से 88918 वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 26.59 करोड़ की वसूली भी की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर सत्र न्यायालय के 501 वाद, सिविल प्रकृति के 384 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 307 वाद, पारिवारिक मामलों के 61वाद, फौजदारी के 4,418 वाद तथा विभिन्न राजस्व न्यायालयों द्वारा 761 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते व अभिस्वीकृति के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 5289 ई चालानों तथा ई-डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम से 88918 वादों का निस्तारण किया गया