उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें
NASA ने इम्प्रेस होकर किया इन्वाइट, इस इंडियन स्टूडेंट के कबाड़ का कमाल
मुरादाबाद (यूपी). फिल्म थ्री इडियट में आमिर खान से इंस्पायर 11वीं के स्टूडेंट ने कबाड़ से 55 फीट ऊंचाई तक उड़ने वाले ड्रोन का एक मॉडल तैयार किया। इस मॉडल को उसने नासा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। अब नासा ने उसे इंटरनेशनल स्पेस डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस के तहत 18 से 22 मई तक अमेरिका में होने वाले ओरल प्रजेंटेशन के लिए इंवाइट किया है। दुनियाभर के स्टूडेंट्स होंगे शामिल…
– 11वीं में पढ़ने वाला विशाल अमरोहा जिले के गजरौला कस्बे में रहता है।
– विशान ने एक ड्रोन तैयार किया, जिसका मॉडल नासा के इंटरनेशनल स्पेस सोसाइटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।
– इस मॉडल को स्पेस सेटलमेंट स्टूडेंट डिजाइन कॉम्पटीशन के तहत सेलेक्ट कर लिया गया है।
– कॉम्पटीशन में दुनियाभर के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।
– विशान ने एक ड्रोन तैयार किया, जिसका मॉडल नासा के इंटरनेशनल स्पेस सोसाइटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।
– इस मॉडल को स्पेस सेटलमेंट स्टूडेंट डिजाइन कॉम्पटीशन के तहत सेलेक्ट कर लिया गया है।
– कॉम्पटीशन में दुनियाभर के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।
जामा मस्जिद स्थित कबाड़ी की दुकान से लाया सामान
– विशाल के मुताबिक, अमरोहा की बाजारों में ड्रोन कैमरा बनाने के लिए समान नहीं मिला।
– वह दिल्ली के जामा मस्जिद स्थित कबाड़ी की दुकान पर गया।
– यहां से कैमरे संबंधित उपकरण लेकर आया और अन्य जगहों से पुराने उपकरणों लाकर ड्रोन कैमरा तैयार किया है।
– वह दिल्ली के जामा मस्जिद स्थित कबाड़ी की दुकान पर गया।
– यहां से कैमरे संबंधित उपकरण लेकर आया और अन्य जगहों से पुराने उपकरणों लाकर ड्रोन कैमरा तैयार किया है।
– विशाल ने बताया कि यह ड्रोन कैमरा डिफेंस के बहुत काम आ सकता है।
– इस कैमरे में एक लिपो बैट्री लगी है।
– भारत में पेपर बैट्री मिलती नहीं है, नहीं तो इसमें पेपर बेट्री लगता। पेपर बेट्री लगाने से यह 24 घंटे तक चार्ज रहता और देश सीमा पर हम इसके माध्यम से 24 घंटे तक निगरानी रख सकते है।
– विशाल का कहना है कि मुझको सब से ज्यादा ख़ुशी इस बात की है की देश विदेश में बनने वाले ड्रोन कैमरा एक प्रशक्षित इंजीनियर बनाते है और यह ड्रोन मैने बिना प्रशिक्षण के बनाया है ।
– इस कैमरे में एक लिपो बैट्री लगी है।
– भारत में पेपर बैट्री मिलती नहीं है, नहीं तो इसमें पेपर बेट्री लगता। पेपर बेट्री लगाने से यह 24 घंटे तक चार्ज रहता और देश सीमा पर हम इसके माध्यम से 24 घंटे तक निगरानी रख सकते है।
– विशाल का कहना है कि मुझको सब से ज्यादा ख़ुशी इस बात की है की देश विदेश में बनने वाले ड्रोन कैमरा एक प्रशक्षित इंजीनियर बनाते है और यह ड्रोन मैने बिना प्रशिक्षण के बनाया है ।