main slide
नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 99वें संस्करण को करेंगे संबोधित
New Delhi;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 99वें संस्करण को संबोधित करेंगे। यह इस साल का तीसरा ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होगा। बता दें कि 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण प्रसारित होगा। ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक कार्यक्रम है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं। यह शो ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होता है।