main slideराष्ट्रीय

नरवणे ने स्वदेश निर्मित विशिष्ट वाहनों को सेवा में किया शामिल !

पुणे।  थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे(Naravane) ने बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) एंड सेंटर में आयोजित एक समारोह में स्वदेश निर्मित विशिष्ट वाहनों को सेवा में शामिल किया।

श्री नरवणे ने आज जिन वाहनों को सेवा में शामिल किया, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम (क्यूआरएफवी), इन्फैंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल (आईपीएमवी), टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा विकसित अल्ट्रा लॉन्ग रेंज ऑब्जर्वेशन सिस्टम और भारत फोर्ज द्वारा विकसित मोनोकोक हल मल्टी रोल माइन प्रोटेक्टेड आर्मर्ड व्हीकल्स का पहला सेट शामिल है।

माता वैष्णों देवी भक्तों के लिए आई खुशखबरी !

इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने और पिछले दशकों से भारतीय सेना के साथ निरंतर जुड़ाव के लिए टाटा और भारत फोर्ज की सराहना की। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि जनरल नरवणे के साथ वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भी पुणे के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button