दिल्ली

नैनो डीएपी से किसानों ( farmers)को लागत में काफी फायदा होगा

नई दिल्ली: देश के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें डीएपी फर्टिलाइजर की बोरियां को ले जाने की दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी. केंद्र सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को मंजूरी दे दी है. नैनो डीएपी की एक बोतल डीएपी की एक बोरी फर्टिलाइजर के बराबर असरदार होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को मंजूरी मिलना किसानों ( farmers) का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पीएम मोदी ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही. मांडविया ने एक दिन पहले नैनो लिक्विड डीएपी फर्टिलाइजर को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी दिए जाने की घोषणा की थी. इस मौके पर मांडविया ने कहा था कि फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.

नैनो डीएपी को मार्केट में उतारने की मंजूरी
मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था कि नैनो यूरिया के बाद सरकार ने अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी है. उन्होंने इसे फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा.
इफको नैनो डीएपी का मैन्युफैक्चरिंग करेगी
नैनो तरल डीएपी को वर्ष 2021 में पहली बार लाने वाले इफको (IFFCO) ने शुक्रवार को ही कहा था कि सरकार ने उसके नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है. इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने एक ट्वीट में कहा था कि इफको नैनो डीएपी को कृषि मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और इसके उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए इसे उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) में अधिसूचित किया गया है. अवस्थी ने कहा था कि इफको नैनो डीएपी का मैन्युफैक्चरिंग करेगी जो भारतीय कृषि और अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने वाला होगा.नैनो डीएपी की आधा लीटर बोतल की कीमत 600 रुपये होगी
अवस्थी ने गत दिसंबर में कहा था कि इफको नैनो डीएपी की आधा लीटर की बोतल को 600 रुपये की दर पर उतारेगा. नैनो डीएपी की यह बोतल डीएपी की एक बोरी उर्वरक के बराबर असरदार होगी जिसकी मौजूदा कीमत 1,350 रुपये है.

इफकोने जून 2021 में नैनो यूरिया को बाजार में उतारा था
इफको ने परंपरागत यूरिया के विकल्प के तौर पर जून 2021 में नैनो यूरिया को भी बाजार में उतारा था. नैनो यूरिया के उत्पादन के लिए इफको ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्लांट लगाए हैं. हालांकि नैनो यूरिया पर सरकार की तरफ से किसानों को कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है. इसकी कीमत 240 रुपये प्रति बोतल है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button