uncategrizedबडी खबरेंराष्ट्रीय

70 साल बाद दिखेंगे नामीबिया और दक्षिण अफ्रीकाई चीते

भोपाल । मध्यप्रदेश (70 years later) में 70 साल बाद (70 years later) चीते फिर दिखेंगे। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 8 चीते लाने की तैयारी है। चर्चा है कि 15 अगस्त तक कूनो में चीते पहुंच जाएंगे, तैयारियां भी इसी के मुताबिक हो चुकी हैं।​​​​​

हालांकि आधिकारिक रूप से तारीख की घोषणा नहीं हुई है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को इसकी मंजूरी दी थी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि दिल्ली में उतरने के बाद उन्हें कूनो तक कैसे लाया जाएगा।

वहीं, वन विभाग के अफसरों ने बताया है कि चीतों को कार्गो जहाज के जरिए दिल्ली से ग्वालियर और यहां से कूनो तक सड़क मार्ग से पहुंचाया जाएगा। प्रयोग के लिए अफ्रीकन चीते को भारत के जंगलों में लाया जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों से प्रोजेक्ट ने फिर रफ्तार पकड़ी है।भारत और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच MoU के अगले ही दिन वे चीतों को लेकर भारत आ जाएंगे।

फिलहाल केंद्र सरकार के दो अफसर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां से भारत लाए जाने वाले 8 चीतों पर भी करीब से काम किया है। वे खुद भी दक्षिण अफ्रीकी चीतों के बैच के साथ भारत आकर इस प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button