प्रमुख ख़बरें

रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना अंतर्गत द्वारा हुआ नाम चयन

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया में उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद लखनऊ के द्वारा आगरा मंडल में इस महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 उदय प्रताप सिंह सैन्य विज्ञान विभाग एवं डाँ0 तनु जैन गृह विज्ञान विभाग के 2023-24 सत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना अंतर्गत द्वारा नाम चयन हुआ है। डॉ0 उदय प्रताप सिंह सैन्य विज्ञान विभाग, शोध विषय -“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत क्रियान्वित सेमेस्टर प्रणाली पाठ्यक्रम के प्रति स्नातक स्तर के विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति का अध्ययन उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल के विशेष संदर्भ में” तथा डॉ0 तनु जैन गृह विज्ञान विभाग शोध विषय- “असेसमेंट ऑफ़ प्रीवेलेंस आफ मेलनूट्रिशन एंड एनिमा अमोंग एडलसेंट गर्ल्स एंड स्ट्रैंड डाइजेशन आफ ट्रेडिएशनल रिसिव्स फॉर इट्स कंट्रोल” है। इन दोनों असिस्टेंट प्रोफेसर का दिनांक 30 नवंबर 2023 को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुतीकरण होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस पी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जग जीवन राम जय प्रकाश यादव कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस श्री प्रमोद कुमार श्री विजय आनंद गौतम डॉक्टर गीता देवी विजेंद्र कुमार शिव नंदन सिंह समस्त स्टाफ गण सदस्य ने इस विशेष उपलब्धि पर दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button