uncategrized

घिरोर क्षेत्र का नाहिली रोड बदहाल !

घिरोर – थाना कोतवाली क्षेत्र का ना हिली मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच गया है पानी की निकासी ना होने के कारण मार्ग पर जलभराव की बहुत बड़ी समस्या आ गई है जिस से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नाहे ली निवासी राजकुमार ने बताया कि पहले जैन मोहल्ला व का जी मोहल्ले का पानी नई बस्ती होता हुआ जसराना रोड की तरफ जाता था सफाई कर्मी नाली का पानी नाहे ली की तरफ खोल देते हैं आगे पानी की कोई निकासी ना होने के कारण ना हेली मार्ग पर जलभराव हो गया है राजकुमार ने मांग की के मार्ग पर पत्थर डालकर मार्ग को ऊंचा किया जाए शिकोहाबाद बजसराना रोड की तरफ नाला बनाकर पानी की निकासी की जाए

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button