नगला काशी ग्राम पंचायत बसैत ने एसडीएम से शिकायत
किशनी – नेत्रपाल पुत्र राम भरोसे तथा राजवीर पुत्र कालीचरन शंखवार निवासी नगला काशी ग्राम पंचायत बसैत ने एसडीएम से शिकायत कर बताया कि उनके पिता को ग्राम प्रधान द्वारा 22 मार्च 1977 को आवासीय पट्टा दिया गया था | तभी से उनके पूर्वजों तथा उनका उक्त भूखंड पर कब्जा था । उन्होंने बताया कि आवासीय प्लाटों पर उनके घूरे उपले रखे जाते थे तथा मवेशी बांधने के लिए खूंटे आदि गढ़े थे ।उन्होंने बताया कि कमजोरी, पैसे की कमी की वजह से वह अपना मकान नहीं बना सके।
20 नवंबर 2021 को उन्होंने डीएम से शिकायत की जिसके बाद 25 दिसंबर 2021 को तहसीलदार, लेखपाल द्वारा उनको उक्त नंबरों पर कब्जा और दखल दिलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने उक्त भूखंड पर निहास खोदकर कार्य करना शुरू किया तो उनके गांव के कुछ नामजदों ने उक्त भूखंड पर फिर से अवैध कब्जा कर लिया और उनको वहां से भागने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें उक्त भूखंड पर दोबारा कविज किया जाए।