राज्य

नगर पंचायत घिरोर अधिशाषी अधिकारी ने नगर पंचायत मे चलाया पोलोथिन हटाओ अभियान व अतिक्रमण हटाया

मैनपुरी:प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्वा घिरोर मे अधिशाषी अधिकारी देवकीनंदन ने नगर पंचायत कर्मचारियों को साथ लेकर पूरे बजार मे पोलोथिन हटाओ अभियान चलाया. सभी दुकानदारों को जो की फुटपाथ पर सड़क के सहारे ठेला, टिर्री,हठठेला लगाकर रोड पर अतिक्रमण किये हुए थे.उनको हटबाया तथा चेतावनी दी अगर दुबारा सड़क के किनारे मिलने पर कार्यवाही की जायेगी सभी दुकानदारों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया.

रामबरन सिंह यादव हुए विजेता घोषित जीत का मिला प्रमाण पत्र

सभी दुकानदारो को आदेशित किया की अपनी दुकान के सामने कूड़ा न डाले कूड़े को कूड़े दान मे ही डाले अगर कोई दुकानदारसड़क पर कूड़ा डालता पाया जाता है. तो उस दुकानदार पर जुर्माना लगाया जायेगा.अधिशाषी अधिकारी की कार्यवाही से दुकानदारों मे ह्ड़कंप मच गया.इस मोके पर अधिशाषी अधिकारी देवकीनंदन, बाबू अतीक अहमद, संजीव कुमार, रोनक गाँधी, सुरेंद्र यादव, क़ायम सिंह,सहित कर्मचारी मौजूद रहे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button