आगामी त्योहारों को लेकर नगर पंचायत ने कसी कमर
करहल: आगामी त्यौहारों को लेकर नगर पंचायत ने तैयारियाँ शुरू कर दी है । त्योहारों पर नगर पंचायत क्षेत्र मे साफ सफाई और पेयजल आपूर्ति की उत्तम व्यवस्था की जायेगी।चेयरमैंन चौधरी अब्दुल नईम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली, रमजान, ईद के अवसर पर नगर पंचायत करहल द्वारा अभियान चलाकर साफ-सफाई और पेयजल की उत्तम व्यवस्था की जाएगी । इसके लिए नगर को पाँच जॉन मे विभाजित कर जिम्मेदारी बाँट दी गयी। चेयरमैन अब्दुल नईम ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों पर बेर और सिंघाड़े की व्यवस्था की गयी है। होली पर लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी।
खेत पर रुपए के लेन-देन को लेकर हुई थी मारपीट,पीड़ित ने थाना औंछा में कराया मुकदमा दर्ज
इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि राजा हनुमंत कठेरिया शैलेंद्र जैन, दयानंद यादव, अजमत राहत,अवनेंद्र जफर हुसैन,समर सिंह, रविंद्र कुमार, आनंद कुमार, सम्मेर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।