नगर पंचायत का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत नगर पंचायत जहानाबाद में आज स्थानीय नगर पंचायत के 11 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गई तो वही जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदाताओं में जोश देखने को मिला दोपहर की तपिश में जोश एक बार ठंडा होता दिखा कस्बे में समस्त 11 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी नजर आई।इस दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया देर शाम तक चुनाव समाप्त होने के बाद 28380 मतदाताओं में से 18080 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान कुछ मतदान केंद्रों के बाहर समर्थकों की भीड़ ही नजर आई जहां एक ओर समर्थक अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं को घरों से निकालकर मतदान केंद्र तक पहुंचाते रहे कस्बे के सुशीला देवी बालिका इंटर कॉलेज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के मतदान बाहर समर्थकों में आपसी कहासुनी भी हो गई। पुलिस की सक्रियता से समर्थकों को कड़ी फटकार लगाई कस्बा जहानाबाद में जहां एक ओर दिव्यांगों ने भी मतदान किया तो वही विवाह के पूर्व अदा होने वाली रस्मों को छोड़कर कस्बा के मोहल्ला मलिकपुर निवासी प्रिया जोशी ने मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया है कस्बे में पूरी तरीके से शांतिपूर्वक माहौल पर चुनाव संपन्न हुआ मतदान उपरांत समर्थक अपनी अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नजर आए।