नागा चैतन्य की थैंक यू का ट्रेलर हुआ रिलीज

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म थैंक यू का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। दर्शक ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं। थैंक यू सेल्फ-डिस्कवरी की थीम पर आधारित फिल्म है। फिल्म में नागा चैतन्य अभि नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सफल बिजनेसमैन है।
वह कभी खुशमिजाज इंसान हुआ करता था, लेकिन जिंदगी के हालातों ने उसे खुदगर्ज और अभिमानी बना दिया। उन्हें एक आक्रामक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जिसे अपनी सफलता पर गर्व है। ट्रेलर में चैतन्य के अलग-अलग लुक नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री सरगुन मेहता मिशन सिंड्रेला से बॉलीवुड में कर रहीं डेब्यू
ट्रेलर काफी शानदार है। निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। फिल्म में राशि खन्ना, मालविका नायर और अविका गोर भी लीड रोल में हैं। थैंक यू इस महीने की 22 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को दिल राजू और सिरीश प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं म्यूजिक कंपोज थमन ने किया है।