धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी महापर्व
विचार सूचक, नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं युवकों ने बेरी बबूल आज के डंडों से गुड़िया कूटकर हर्षोल्लास मनाया त्यौहार। जनपद फतेहपुर के बिंदकी जहानाबाद अमौली देवमई मलवा खागा हथगांव गाजीपुर आदि सभी क्षेत्रों में नाग पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया पुरातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार सभी क्षेत्रों में प्रातः काल गांव के चौराहे तथा किनारे एक स्थान पर कपड़े से बनी हुई गुड़िया फेंकी गई जहां बच्चों एवं व युवकों ने बेरी बबूल आदि के डंडों से गुड़िया कूटकर हर्षोउल्लास से त्यौहार मनाया, वही जनपद के सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने नाग पूजन करते हुए सायं समय दूध का भोग लगाया दिन की बेला में पूड़ी पकवान के साथ मिष्ठान आदि को सम्मिलित करते हुए सभी हिंदू नागरिकों ने एक दूसरे से महापर्व की खुशियां बांटी वही जनपद के सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था दिखाई दी कस्बा तथा नगर क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था भी मजबूत रही।