राजनीतिराज्य

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव का निधन..

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव का रविवार रात निधन हो गया। उन्होंने मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान अभय नाथ यादव ने कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर सवाल खड़ा करने के साथ ही तहखाने का वीडियो वायरल होने पर भी आपत्ति जताते हुए कोर्ट से जांच की मांग की थी। राखी सिंह समेत अन्य की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में चल रही सुनवाई में अभयनाथ यादव मुस्लिम पक्ष के वकील थे। शुरुआत से ही उन्होंने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी का पक्ष बड़ी प्रमुखता से रखा। उन्होंने कमीशन की कार्रवाई की रिपोर्ट लीक होने पर भी आपत्ति जताई थी।रविवार को हार्ट अटैक आने पर परिजन उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिवक्ता मदनमोहन यादव ने इसकी पुष्टि की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button