वाराणसी, मथुरा और संभल में विवादित स्थल हिंदुओं को सौंपें मुस्लिम नेता ( मुस्लिम नेता)
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगा हुआ है। यहां हर रोज लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
मुस्लिम नेताओं से सीएम योगी की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम नेताओं से खास अपील की है। सीएम योगी ने कहा, ‘वे (मुस्लिम नेता) ( मुस्लिम नेता) दरियादिली दिखाएं। वाराणसी, मथुरा और संभल में विवादित स्थल हिंदुओं को सौंप दें।’
काशी और मथुरा में दिखाइये दरियादिली
इस सवाल के जवाब सीएम योगी ने कहा, ‘अगर दरियादिली दिखानी है तो थोड़ी काशी में दिखाइए, मथुरा में दिखाइए और संभल में दिखाइए। प्रयागराज में दरियादिली दिखाने की आवश्यकता नहीं है। प्रयागराज का दिल तो बहुत बड़ा है। प्रयागराज को जो लेना था, वो ले चुके हैं, जो लेना होगा प्रयागराज आगे भी ले लेगा।’
संभल में जो हो रहा, पूरा देश देख रहा- सीएम योगी
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि संभल में जो हो रहा है, वो पूरा देश देख रहा है। संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर मिल रहे हैं। प्राचीन कुएं मिल रहे हैं। मुस्लिम इलाकों में सनातन से जुड़े अस्तित्व मिल रहे हैं।