मुस्लिम (Muslim)दंपत्ति ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक किया

अनंतनाग- मुस्लिम (Muslim) दंपत्ति ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाने के बाद यह मुस्लिम दंपत्ति काफी खुश नजर आया. उन्होंने अनंतनाग जिले के मार्तंड सूर्य मंदिरमें महाशिवरात्रि के मौके पर जल चढ़ाया था. उनके साथ ही यहां बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने आए.
दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर दक्षिण कश्मीर के मट्टन अनंतनाग स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में शिव पूजा के लिए न केवल बड़ी संख्या में हिंदू, कश्मीरी पंडित पहुंचे थे, बल्कि यहां देश के विभिन्न राज्यों के मुसलमान भी पूजा में भाग लेने आए थे. इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का यह सुंदर नजारा देखने को मिला.
मुस्लिम दंपत्ति फैजान और जोया भी इस दौरान कश्मीर घूमने आए हुए थे. वह भी मार्तंड सूर्य मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने सभी की तरह भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाते वक्त वह बेहद खुश दिखे.
शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद फैजान और जोया ने बकायदा दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि यह वास्तविक धर्मनिरपेक्ष भारत की तस्वीर है, जहां सभी बाधाओं के बावजूद हिंदू-मुस्लिम-सिख एकता बनी हुई है.
फैजान ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वाकई में यह अच्छा मंदिर है और यहां के लोग भी अच्छे हैं. उनकी पत्नी जोया ने भी खुशी जताते हुए कहा कि ‘यह हिंदुओं (महाशिवरात्रि) और मुसलमानों (शब-ए-मेराज) दोनों के लिए एक शुभ अवसर है और ऐसा नहीं है कि हम मुसलमान (मुस्लिम) मंदिर नहीं जा सकते हैं.’
जोया ने आगे बताया, ‘मैंने शिवजी को जल चढ़ाया है. यह दंपत्तियों के लिए अच्छा माना जाता है. मेरी मां ने भी मुझे इसके बारे में बताया है. हम मुस्लिम हैं लेकिन हमें यह परंपरा पसंद है. इसलिए हम इसका पालन करते हैं.’