main slideमनोरंजन

‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ के पीछे मुस्लिम देशों का हाथ !

बायकॉट ट्रेंड ने बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया है, इसमें कोई दो राय नहीं है. आमिर खान की फिल्म इसका बड़ा उदाहरण है. अब 9 सितंबर को रिलीज होने वाली आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बायकॉट ट्रेंड के निशाने पर आ गई है. ट्विटर पर हैशटैग के साथ बायकॉट ब्रह्मास्त्र  ट्रेंड कर रहा है. हालांकि सामने आए एक दावे के मुताबिक इस हैशटैग से ज्यादातर किए गए ट्वीट पाकिस्तान समेत कई और मुस्लिम देशों से किए जा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय नजर आने वाले हैं.

brahmastra
brahmastra

हालांकि अब एक ट्वीट इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है. इस ट्वीट के मुताबिक पाकिस्तान, कुवैत और कतर जैसी जगहों से ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार किया जा रहा है. कुछ समय पहले एसएस राजामौली ने ब्रह्मास्त्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. यूजर ने एक इमेज पोस्ट शेयर किया जिसमें कुछ चौंकाने वाले आंकड़े दिखाए गए. पोस्ट के अनुसार, 100 हजार बॉयकॉट ट्वीट्स में से 75.5% पाकिस्तान से हैं. वहीं, कतर- 9.1%, संयुक्त राष्ट्र- 3%, सऊदी- 5%, बहरीन झ्र 2.9%, कुवैत झ्र 4.2% और अन्य सोर्स से 1.5% ट्वीट किए गए. इससे भी ज्यादा हैरान की बात ये है कि बायकॉट को लेकर भारत के ट्वीट में केवल 1.8% शामिल हैं. 

स्वनाथ फाउंडेशन ने 70 अनाथ बच्चों को दिखाई प्रेरणादायक फ़िल्म !

यहां देखिए वायरल हो रहा ट्वीट

बता दें कि ब्रह्मास्त्र की फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. ब्रह्मास्त्र 2 महादेव और पार्वती के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. आपको बता दें कि ह्यब्रह्मास्त्रह्ण के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया मुख्य भूमिका में हैं, जो शिव और ईशा की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा शिव और ईशा भी महादेव और पार्वती के नाम हैं. जी हां, और सभी किरदार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button