10वें स्थापना दिवस पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन,रामबाग मंदिर में सुंदरकांड का भव्य आयोजन
बेवर/मैनपुरी – कस्बा बेवर के मोटा रोड स्थित रामबाग मंदिर के 10वें स्थापना दिवस पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानस मंडली के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा,पीड़िता ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत
रामबाग मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में रविवार को मंदिर परिसर में सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौके पर मानस मंडली के पंडित करुणेश पाठक ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड हनुमानजी की आराधना है। इसके पाठ करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं।
मौके पर पंडित राजेश दुवे,विनोद दीक्षित,सुधीर दीक्षित,सुबोध दीक्षित,विकास,विशाल,सूर्या, द्रोण शुक्ला,गोल्डन पाठक,मनोज कुमार, संतोष चंदेल,धीरज दीक्षित समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।