पुरानी रंजिश को लेकर की गई हत्या

चरखी दादरी । कौशनी (old enmity) गांव का युवक (30) गांव में ही घर के पास गली में खड़ा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने युवक (old enmity) पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक के बाद एक उस पर 8 राउंड फायर किए गए। इस बीच युवक की हत्या कर बाइक से फरार हो गए। इस बीच बाइक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इसके बाद हमलावर युवक बाइक को गांव में ही छोड़ कर पैदल ही वहां से भाग गए।
मृतक के परिजनों में वारदात को लेकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और पुलिस को डैड बॉडी भी नहीं उठाने दे रहे हैं। गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने चेतावनी दी हे कि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई वे रोहतक रोड को जाम कर देंगे। हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। बताया गया है वह पहले शराब का काम करता जिससे दुश्मनी हो गई। वह इसके बाद जेल में गया। वह चार महीने पहले ही जेल से आकर बच्चों के साथ महेंद्रगढ़ में रहने लगा था।