New Delhi:पॉश इलाके जंगपुरा में रहने वाले मेघालय सरकार के एडवोकेट जनरल व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के घर में सोमवार शाम को लूटपाट के लिए उनके सहायक कमल की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कमल के शव को बेड में डाल दिया और दूसरे सहायक दीपक को चाकू से वार कर घायल करने के बाद कुर्सी से बांध दिया।