मनोरंजन

‘मर्डर गर्ल’ मल्लिका शेरावत को पहली बार सिंपल लुक में

Mallika Sherawat Airport Look: फिल्मों से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को हाल में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस राजस्थान में होने वाले एक संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंची हैं.मल्लिका का लेटेस्ट लुक देख हर कोई दंग रह गया, एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस बेहद संस्कारी अवतार में नजर आईंमल्लिका यूं तो बॉलीवुड की बेहद बोल्डऔर बिंदास एक्ट्रेस मानी जती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज से सबको घायल कर दिया.एक्ट्रेस 17 दिसंबर को राजस्थान के भीलवाड़ा में आयोजित ‘स्टार-स्ट्रक 2022’शो में शामिल होने पहुंची हैं. कार्यक्रम भीलवाड़ा शहर के कोटा रोड स्थित होटल गुलाब बाग में होगा.

यह भी पढ़ें- पत्रकार को अपने कर्तव्य से भटकना नहीं चाहिए,जमीनी हकीकत से जुड़कर करनी चाहिए पत्रकारिता – जगदीश नरायन राय

एयरपोर्ट पर मल्लिका लाइट शेड पिंक सूट और प्रिटेंड दुपट्टा पहने नजर आईं, इस लुक को एक्ट्रेस ने सिल्वर जूलरी के साथ कंप्लीट किया था.खुले बालों में आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए मल्लिका एकदम गॉर्जियस लग रही थीं.’मर्डर गर्ल’ मल्लिका शेरावत को पहली बार सिंपल लुक में देख फैंस भी उनके दीवाने हो गए.एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ने पैपराजी को जमकर पोज दिए, तस्वीरों में वह खिलखिलाती नजर आ रही हैं.फिल्मों से दूर मल्लिका अब सिर्फ शोज और सामाजिक कार्यक्रम अटेंड करती ही नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों को लेकर भी हमेशा सु्र्खियों में रही हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button