थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम फैजपुर में हुऐ हत्याकांड का हुआ खुलासा कातिल हुआ गिरफ्तार !
मैनपुरी – घिरोर – आपको बताते चलें कि थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम फैजपुर में 13 जून को ग्राम फैजपुर निवासी महेश चंद्र पुत्र बाबूराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट घिरोर थाना में अज्ञात में लिखाई गई थी पुलिस तभी से इस हत्याकांड के खुलासे मैं लगी थी इस जांच में थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह एसओजी टीम प्रभारी राजेश कुमार सिंह मैं सर्विलांस टीम के लगातार कातिल की खोज में लगे हुए थे थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह घिरोर को सर्विलांस के जरिए ज्ञात हुआ कि कातिल उल्फान उर्फ गुलफाम उर्फ़ गुल्ला पुत्र गुलाब सिंह निवासी नगला केहरी जात बंजारा उम्र 25 वर्ष प्रकाश में आया जो 12 जून की रात में 1,22 मिनट पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर गया था पेट्रोल भरवा कर फैजपुर गया घटना करके पुनः वापस चला आया था घटना संदर्भ में बताया कि मृतक महेश चंद्र अपनी दुकान पर पेट्रोल बेचता था उल्फा ने पेट्रोल भरवाई थी जिसमें ₹10 कम पड़ गए थे तो उल्फा ने उधार करना चाह तो महेश ने मना कर दिया और मोटरसाइकिल खड़ी कर वाली तथा गाली गलौज करने लगा जान से मारने की धमकी दी इसी बात से नाराज होकर मैं अपने घर पैदल ही चला गया घर आकर पैसे ले जा कर दिए थे
जिससे मुझे काफी बेज्जती महसूस हुई थी तथा मैंने महेश चंद से बदला लेने की ठान ली थी 13 जून को मेरी पत्नी से बात हुई थी ससुराल जाने को तैयार हुआ तथा फैजपुर से पहले पेट्रोल पंप पर तेल भरवा था उसी समय मुझे महेश चंद की बातें याद आ गई थी मुझ पर उस वक्त तमंचा व कारतूस थे मैं अपनी मोटरसाइकिल से फैजपुर महेश चंद की दुकान पर पहुंचा तो महेश चंद चार पाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे मैंने सोते में ही महेश चंद को जान से मारने की नियत से उसके सर में गोली मार दी उसको मरा मानकर तुरंत वापस अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर आ गया घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि इस में एसओजी सर्विलांस टीम का बहुत बड़ा योगदान है जिससे इस हत्याकांड का सफल खुलासा हुआ है