आरसीएल वर्ल्ड स्कूल में पकड़ा गया मुन्ना भाई ,थाना अध्यक्ष बिछ वा अवनीश त्यागी ने मुन्ना भाई को लिया हिरासत में।
बिछवा – : पुलिस की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के हाथ बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गए हैं लेकिन उनके नुमायदे के गिरेवान तक विछवा पुलिस के हाथ पहुंच गए। मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट चंद्रभान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया के उनकी संस्था आर सी एल वर्ल्ड स्कूल में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पाली मैं लाल बाबू यादव पुत्र राधेश्याम ग्राम छतौनी थाना बासोपट्टी जिला मधुबनी बिहार परीक्षा दे रहा था जो राहुल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी अग्रवाल रोड थाना कोतवाली मैनपुरी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जब उसका परिचय पत्र और आधार कार्ड से मिलन हुआ तो मामला सामने आ गया।
साथ ही उसकी तलाशी ली गई तो पता लगा कि उसने 17 तारीख को यादवेंद्र पुत्र रनवीर निवासी कमला मैरिज होम की भी जागीर के एक विद्यालय में परीक्षा दी थी। पुलिस में युवक को हिरासत में लेकर उसे प्रवेश पत्र आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है साथ ही उसे गैंग के सदस्यों के बारे में पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है। गैंग का मुख्य सरगना कौन है पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है। थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया की धारा 419 420 467 468 471 परीक्षा अधिनियम 1982 4/10 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़े गए युवक लाल बाबू यादव ने बताया कि उसने अभी वीए की परीक्षा पास की है साथी सिविल की तैयारी कर रहा है।