उत्तर प्रदेश

थोड़े पानी में ही नगर पालिका बिंदकी सफाई व्यवस्था की खुली पोल

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – सफाई व्यवस्था की पोल खोलता रोड पर बहता पानी बिंदकी नगर के नेहरू इंटर कालेज के गेट के सामने नाली के स्थान पर रास्ते में बहता पानी सा सफाई व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है। बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में लोगो के बातचीत पर जल निकासी ही नगर की मुख्य समस्या थी जो आज भी जस की रस बनी हुई है। गौर तलब हो की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने चुनाव के पहले जल निकासी की समस्या से निजात गिलाने का वादा किया जो पूरा होता नही दिख रहा है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button