37 जिलों (37 districts)में नगर निकाय मतदान जारी
यूपी नगर निकाय चुनाव: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों (37 districts) में आज मतदान हो रहा है.यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान 37 जिलों के 10 नगर निगमों, 103 नगर पालिकाओं और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी है. वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर इत्यादि जिलों में मौसम खराब है. जहां बारिश नहीं हो रही, उन जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की. कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों में दिक्कत आई, जिसे तत्काल ठीक किया गया.
यूपी सरकार के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए मतदान किया.मैदागिन स्थित हरिश्चन्द्र कॉलेज में बने बूथ पर उन्होंने वोट डाला. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से काशी बनाएगा रिकार्ड. बीजेपी मेयर प्रत्याशी के जीत का दावा किया और कहा कि काशी में बहेगी विकास की धारा.
फ्यूज बल्ब से रोशनी नहीं होती- मंत्री रविंद्र जायसवाल का अखिलेश यादव पर पलटवार
वाराणसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया मतदान. मीडिया से बातचीत में कहा कि विकास के मुद्दे पर वोट किया. अखिलेश यादव पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल का पलटवार. कहा- फ्यूज बल्ब से रोशनी नहीं होती. बड़ी संख्या में मुसलमान भाजपा को सपोर्ट कर रहे हैं.
सहारनपुर: सरकारी मशीनरी पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की आशंका- इमरान मसूद
बसपा के पश्चिमी यूपी व उत्तराखंड के संयोजक इमरान मसूद ने सरकारी मशीनरी पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की आशंका जाहिर की है. इमरान मसूद में कहा कि कुछ बूथों पर वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद भी मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. सरकारी मशीनरी मतदान को प्रभावित कर सकती है, इसलिए मैं जनता से भी अपील करता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने मतों का प्रयोग करें.
उन्नाव में यूपी निकाय चुनाव के लिए मतदान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह. दिव्यांग युवती ने किया मतदान. व्हील चेयर से भाई के साथ पहुंचकर किया मतदान.युवती ने लोगों से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की. उन्नाव में 3 नगर पालिकाओं और 16 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है.
मायावती ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. नगर निकाय के चुनावों में अच्छा रिजल्ट आएगा.
बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में किया अपने मताधिकार का उपयोग
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी नगरीय निकाय चुनाव में लखनऊ के चिल्ड्रेन पैलेस म्युनिसिपल स्कूल में अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने मतदाताओं से वोट जरूर डालने की अपील की.
आगरा: शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस कमिश्नर, DM ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
आगरा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रतिंदर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस ने चुनाव के लिए सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा का दावा किया है. पुलिस कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल भी निरीक्षण किया.सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पैरा मिलिट्री फोर्स और पीएसी भी तैनात है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बूथ पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है. जिन ईवीएम में खराबी आ रही थी, उनको ठीक कर लिया गया है
सीतापुर: नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने सीतापुर में सपरिवार किया मतदान
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने सीतापुर में यूपी निकाय चुनाव के लिए सपरिवार किया मतदान. अखिलेश के सांप्रदायिक ताकतों को रोकने वाले बयान पर बोले…उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा. उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं. जनता का विकास हो रहा, विपक्षियों को देखा नही जा रहा. यह अभी ट्रेलर है 2024 का, पिक्चर बाकी है.
लखनऊ: सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया मतदान
लखनऊ में सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया मतदान. सपा उम्मीदवार वंदना मिश्रा ने कहा ईवीएम की थोड़ी समस्या हुई फिलहाल ईवीएम सही हो गया है.