लखनऊ

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान -: चौक से नखास तक हटाए गए अवैध कब्जे, जन सुरक्षा को मिली प्राथमिकता !

लखनऊ -: नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान  चौक से नखास तक हटाए गए अवैध कब्जे, जन सुरक्षा को मिली प्राथमिकता
लखनऊ(आरएनएस )। नगर निगम लखनऊ ने गुरुवार को जोन-6 क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया, जिसमें चौक से लेकर चरक चौराहा होते हुए नखास मार्केट रोड तक सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए गए। इस अभियान के तहत न केवल अवैध रूप से कब्जाई गई सार्वजनिक जगहों को खाली कराया गया,

बल्कि बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री भी जब्त की गई।नगर निगम की टीम ने डिवाइडर, ओवर ब्रिज और ट्रांसफार्मर के पास लगे होर्डिंग, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री को हटाया। सबसे अहम कार्रवाई चरक चौराहा और नखास मार्केट के बीच एक बड़े ट्रांसफार्मर के चारों ओर अवैध रूप से संचालित फास्ट फूड दुकानों पर की गई, जहां मोमोज, बर्गर और पिज़्ज़ा बेचने वाले स्टॉलों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

यह दुकानें जन सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी थीं।जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर अतिक्रमण से आगजनी या करंट लगने जैसी गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। शासन के निर्देशानुसार ट्रांसफार्मरों के आसपास से अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई और क्षेत्र की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की गई।अभियान के दौरान नगर निगम ने 6 मेज, 9 स्टॉल, 10 बड़ी होर्डिंग्स, 2 ड्रम और 4 बेंच जब्त कीं। ये सभी सामग्री निगम के डंपिंग यार्ड में रखवाई गई है।इस कार्रवाई में क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामचंद्र यादव, रंजीत पांडे और वार्ड 296 के निरीक्षक धर्मदेव अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।

उनके नेतृत्व में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुई।नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कर स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए निगम की ओर से लगातार अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button