main slideराज्य

दवा और दुवाओं का दिखने लगा असर, मुलायम सिंह के स्वास्थ्य में सुधार

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर दवाओं और दुवाओं का असर दिखने लगा है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मुलायम सिंह की सेहत में हल्का सुधार हुआ है. जीवन रक्षक दवाओं से मुलायम सिंह यादव की सेहत में हल्का सुधार देखा जा रहा है. सांस लेने में दिक्कत और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में है. दुवाएं और दवाएं अपना असर दिखा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह की हालत अब स्थिर है. उनका इलाज अभी भी आईसीयू में किया जा रहा है. वह पिछले 8 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं.

इससे पहले मेदांता ने शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि मुलायम सिंह की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. बता दें कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह की तबीयत पिछले कुछ महीनों से खराब चल रही है.

मुलायम सिंह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार हवन-पूजन कर रहे हैं. वहीं, मेदांता में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं का आना लगातार जारी है. इनेलो प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, किसान नेता नरेश टिकैट, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई नेता मेदांता में जाकर मुलायम सिंह का हाल जान चुके हैं. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गुरुग्राम पहुंचना लगातार जारी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button