DM के आदेश को मिट्टी माफिया दिखा रहे ठेंगा!! टैक्टर चालक स्टण्डबाजी कर हादसे को दे रहे न्यौता !
उरई – उरई शहर में 6 मिट्टी माफियाओं का गैंग मचा रहा धमाल.,दिन रात मिट्टी का अवैध खनन करने में जुटा अटल महाराज, कपिल सैन, शैलेंद्र (धर्मेंद्र) सेंगर व यादव भाई प्रदीप व रधुबर, अनिल का गैंग. दिन रात गरज रही है वन विभाग व सरकारी जमीन पर जेसीबी मशीनें!प्रशासनिक अधिकारी सब कुछ जानकर भी बने हुए है अंजान नही करते कोई कार्रवाई..!!जलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने शाम होने के बाद मिट्टी खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का दिया था आदेश जिलाधिकारी के आदेश का मिट्टी माफियाओं व जिम्मेदार अधिकारियों पर भी नही दिख रहा कोई असररात भर हाइवे पर, शहर में व आस पास के इलाकों में फर्राटा भरती नजर आती है मिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियां..!!
हाइवे पर स्टंटबाजी कर लोगों की जान जोखिम में डालने से भी नही चूकते मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक इसी स्टंटवाजी के चलते किसी दिन हो सकता है कोई बहुत बड़ा सड़क हादसा बेखौप होकर दिन रात जमकर मिट्टी का अवैध खनन करने में जुटा मिट्टी माफियाओं का गैंग ..!!शहर क्षेत्र के बोहदपुर, चुर्खी रोड़, पिया निरंजनपुर, अमगुवा क्षेत्र में दिन रात गरज रही है जेसीबी मशीनें..!!मिट्टी माफियाओं ने अधिकारियों की लोकेशन के लिए जगह-जगह बैठाकर रखे अपने गुर्गे..!!रगौली क्षेत्र में एसडीएम व सीओ की कार्रवाई से मचा था हड़कंप, अब फिर हुए वेखोप..!! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग दे रहा मिट्टी खनन माफियाओं को संरक्षण..!